BIG NEWS : सीएम डॉ. मोहन यादव से पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलाकात, नई जिम्मेदारी के लिए मिली शुभकामनाएं, पवन पाटीदार ने इन वरिष्ठ नेताओं से भी की भेंट, पढ़े खबर
सीएम डॉ. मोहन यादव से पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलाकात
पिपलियामंडी। पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पवन पाटीदार मांडा ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भोपाल स्थित उनके निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

भेंट के दौरान पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि महेंद्र पाटीदार, सरपंच वासुदेव गुर्जर एवं युवा नेता इन्द्रेश पाटीदार सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस मुलाकात को लेकर मन्दसौर-नीमच क्षेत्र में पवन पाटीदार के समर्थकों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
