BIG NEWS : कार्यकर्ताओं के समर्थन में कांग्रेस नेता, एसपी से की मुलाकात, दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर रखा पक्ष, पढ़े खबर

कार्यकर्ताओं के समर्थन में कांग्रेस नेता

BIG NEWS : कार्यकर्ताओं के समर्थन में कांग्रेस नेता, एसपी से की मुलाकात, दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर रखा पक्ष, पढ़े खबर

नीमच। जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए जा रहे मुकदमों को लेकर नीमच जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल से मुलाकात की। एसपी से चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं का मजबूती से पक्ष रखा और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।

उल्लेखनीय है कि, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट डालने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट बनाया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए जा रहे मुकदमों को लेकर शनिवार शाम कांग्रेस नेताओं ने एसपी अंकित जायसवाल से मुलाकात विरोध दर्ज कराया और कार्यकर्ताओं का पक्ष रखा। एसपी से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती, पूर्व विधायक डॉ. संपत स्वरूप जाजू, कांग्रेस के प्रदेश सचिव सत्यनारायण पाटीदार, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद चौपड़ा, पीसीसी मेंबर मंगेश संघई, मधु बंसल, लीगल एडवाइजर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता महेश पाटीदार, भगत वर्मा शामिल थे। 

चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एसपी जायसवाल को बताया कि, विगत दिनों सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सिंगोली में ख्वाजा हुसैन, रतनगढ़ में राजू राठौड़ और जावद पुलिस ने अठाना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है, जो कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित है। इसके अतिरिक्त सिंगोली पुलिस द्वारा पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर पर एक पक्षीय कार्रवाई करने पर मामले में कांग्रेस के ज्ञापन पर अब तक कोई जांच नहीं होने का मुद्दा भी मजबूती के साथ उठाया। कांग्रेस नेताओं ने एसपी को बताया कि, मामले में सिंगोली पुलिस द्वारा बिना किसी शिकायत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फोन कर दबाव पूर्वक कार्यवाहीयां की जा रही है, एवं मुकदमे दर्ज किए जा रहे है। 

कांग्रेस नेताओं ने एसपी से चर्चा के दौरान मनासा के खिमला प्लांट में विगत दिनों हुए हादसे में मृत परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए किए आंदोलन के कई दिनों बाद कांग्रेस के मनासा ब्लाक अध्यक्ष श्याम सोनी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिलिनि आर सागर कच्छावा, रामकिशन रावत आदि लोगों पर दर्ज किए मुकदमें पर भी आपत्ति दर्ज कराई। प्रतिनिधि मंडल ने इसके अतिरिक्त भी विभिन्न मुद्दों पर एसपी से चर्चा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पक्ष रखा, जिस पर एसपी से सभी मामलों में उचित जांच का आश्वासन दिया।