NEWS : पंच कचेलिया तेली समाज द्वारा 10 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन, पंडित मदन नागदा के मुखारविंद होगा वाचन, इस दिन से होगी शुरुआत, पढ़े खबर
पंच कचेलिया तेली समाज द्वारा 10 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन

मनासा। पंच कचेलिया तेली समाज द्वारा पिछले 60 वर्षों से निरंतर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होता आ रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी समाज की गोपाल कृष्ण धर्मशाला, धोबी मोहल्ला, मनासा में 10 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 20 जुलाई (रविवार) से 29 जुलाई (मंगलवार) तक किया जाएगा।
कथा का वाचन प. मदनजी नागदा उचेड के मुखारविंद से होगा। आयोजन का समापन 30 जुलाई (बुधवार) को सत्यनारायण भगवान की कथा के साथ किया जाएगा। कथा का समय रात्री 8 बजे से 11 बजे तक रखा गया।समाज की ओर से मनासा की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा श्रवण करने का आग्रह किया गया है।