NEWS : ग्राम हरवार में पर्यूषण पर्व की धूम, भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन महोत्सव मनाया, दिनभर हुए कई आयोजन, पढ़े खबर
ग्राम हरवार में पर्यूषण पर्व की धूम

हरवार। पर्यूषण पर्व के पांचवें दिवस पर भगवान आदिनाथ जिनालय पर श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन महोत्सव मनाया गया। हरवार आदिनाथ जिनालय पर भगवान महावीर स्वामी जन्म वाचन मनाया गया जहां दिनभर भव्य धार्मिक आयोजन हुए।
त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की के जयकारों से गूंज उठी गांव की गलियां पर्यूषण पर्व के पावन पांचवें दिवस पर भगवान आदिनाथ जिनालय पर भगवान महावीर स्वामी जन्म वाचन दिवस हर्ष उल्लास भक्ति भावपूर्ण मनाया गया। इस अवसर पर जैन मंदिर व उपाश्रः की विशेष रूप से सजावट की गई। कल्पसूत्र का वाचन किया गया भगवान महावीर स्वामी के जन्म समय पर श्रीफल बधारे गए। ढोल नगाड़ों की गूंज से पूरा जिनालय गूंज उठा।
माता त्रिशला को आए 14 स्वप्न जी की आकर्षक बोलियां लगाई गई। जन्म वाचन महोत्सव पर सभी को केसर के छापे लगाए गए। पूरा माहौल धर्ममय रहा। भगवान का पालन जी सपना जी को सिर पर रखकर गांव के प्रमुख मार्गो से ढोल धमाको के साथ नाचते कूदते घुमाया गया। त्रिशुलानंदन वीर की जय बोलो महावीर की जैसे धार्मिक प्रभावशील जयकारे लगाते रहे पुनः मंदिर में पहुंचने पर भगवान की आरती व मंगल आरती का आयोजन हुआ।
रविवार को विशेष नाकोड़ा भैरव देव की आरती की बोली लगाई गई। नाकोड़ा भैरव देव की आरती उतारी की गई। रात्रि को प्रभु भक्ति के साथ आकर्षक गुलाब के फूलों की महक के मध्य दीपक से रंगोली सजाई गई। पूरा मंदिर आकर्षक रूप से जगमगा उठा। प्रभावना वितरित की गई।