BIG NEWS: NDPS का मामला, और आरोपी फरार, फिर इनाम हुआ घोषित, अब भावगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
NDPS का मामला, और आरोपी फरार

मंदसौर। मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार प्रदेश में फरार चल रहें आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं ग्रामीण एसडीओपी सुश्री किर्ती बघेल के मार्गदर्शन में भावगढ़ थाना प्रभारी के.सी. चौहान व टीम द्वारा 3 हजार रुपये ईनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के भावगढ़ थाने के अपराध क्र. 118/21 प्रकरण क्रमाकं 47/21 धारा- 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी काशीराम पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार (38) निवासी गुराडीयालालमुंहा घटना दिनांक से ही फरार था, जो आरोपी काफी चतुर व चालाक होकर निरंतर पुलिस की गिरफ्त से बचता चला आ रहा था। आरोपी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी जैसे गंभीर मामले में पिछले 2 वर्षो से फरार होकर अदमपता था।
जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसपी सुजानिया द्वारा 3 हजार रुपये के ईनाम की उदघोषणा जारी की गई थी। पिछले दो वर्षो से फरार आरोपी काशीराम पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार (38) निवासी गुराडीयालालमुंहा थाना भावगढ़ को शनिवार को गिरफ्तार कर अन्य साथीगणों की तलाश हेतु आरोपी का पुलिस रिमांड भरकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।