BIG NEWS : पूर्व सरपंच के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने से गुस्साए कांग्रेसी, बीस सालों बाद निकले सड़को पर, रैली के रूप में पहुंचे सिंगोली थाने, घेराव के बाद एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

पूर्व सरपंच के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने से गुस्साए कांग्रेसी

BIG NEWS : पूर्व सरपंच के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने से गुस्साए कांग्रेसी, बीस सालों बाद निकले सड़को पर, रैली के रूप में पहुंचे सिंगोली थाने, घेराव के बाद एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद नीलगर

सिंगोली। तहसील के गांव बड़ी के पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर के खिलाफ मुकदमा कायम होने के बाद संपूर्ण जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। रविवार को कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार के नेतृत्व में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिंगोली पुलिस थाने का घेराव किया। तथा पूर्व सरपंच के खिलाफ दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग की गई।

बीस वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गुरुवार शाम पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद शुक्रवार सुबह उसे थाने पर बुला लिया गया था। जब रामलाल गुर्जर सुबह 11 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक थाने पर ही था, तब पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण के मुताबिक वह सवा तीन बजे शिकायत कर्ताओं से विवाद मारपीट और गाली गलौज करने  बाहर कब आया...? कांग्रेस का आरोप है कि सिंगोली थाना प्रभारी ने भाजपा और संघ के इशारे पर झूठा प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भिजवाया है। हालांकि रामलाल गुर्जर की शनिवार को जमानत हो चुकी है, लेकिन प्रकरण निरस्ती की मांग को लेकर ब्लॉक और नगर कांग्रेस ने संयुक्त कार्यक्रम आयोजित कर रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे सिंगोली पुलिस थाने का घेराव किया।

इससे पूर्व 11 बजे कार्यकर्ता कस्बा स्थित गांधी भवन पर जुटे तथा यहीं से कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नया बस स्टेंड, तिलस्वां चौराहा और नीमच सड़क मार्ग होते हुए पुलिस थाने पहुंचे जहां, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया। पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर के खिलाफ दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग करते हुए एसडीओपी निकिता सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन स्वीकार करते हुए एसडीओपी ने स्वयं उचित जांच करने का आश्वासन दिया।

क्या हुआ ग्राम पंचायत भवन पर- 

जमानत पर रिहा हुए रामलाल गुर्जर ने बताया कि गुरुवार रात को में पंचायत भवन के बाहर से निकल रहा था तो भवन खुला नजर आया और में अंदर गया। कार्यालय पर मौजूद रोजगार सहायक से बोला कि कार्यालय समय पर तो आप लोग भवन पर ताला लटका देते आज क्या हैं जो रात साढ़े सात बजे कार्यालय खोल दिया हैं। 

कार्यालय पर संघ के कार्यकर्ताओं का जमघट लगा हुआ था और वभशाखा लगाकर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने की तैयारी कर रहे थे। कार्यालय पर संघ की शाखा लगाने की जानकारी मिलने पर मैने उनको कहा कि यह एक संवेधानिक संस्था हैं ,यहां पर यह गतिविधी उचित नही हैं,में भी आप लोगो के साथ चलता हूं कहि ओर चलकर कार्यक्रम करते हैं। मेरे यह कहने पर वह लोग भड़क गये ओर हमारे बीच बहस हो गई और में लौट आया। दूसरे दिन सुबह थाने से फोन आया और मुझे बुलाकर वहा बैठा लिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए रतनगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र झा भी पुलिस बल के साथ सिंगोली पहुंचे।

ज्ञापन के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सत्यनारायण पाटीदार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, जावद ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश राव, सुरेश शर्मा, धीरज व्यास रतनगढ़, शंभू भाई चारन, पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर बड़ी, प्रकाश बलाई, मानक धाकड़ झांतला, एमडी मंसूरी झांतला, जनपद सदस्य राजेश शर्मा झांतला, राजकुमार छीपा, अशोक धाकड़ कछाला, इकबाल हुसैन बड़ी, गोटू धाकड़, दिनेश भील बड़ी, सत्तू धाकड़, प्रताप सिंह, संदीप अग्रवाल, अशोक धाकड़, शिवराज गुर्जर कानोड़, राधेश्याम धाकड़ डाबड़ा, रामेश्वर लाल ठरना झांतला, गोपाल सिंह झांतला, शंभूलाल चारण, संजय नागोरी एडवोकेट, अर्जुन गुर्जर डिकेन जनपद सदस्य, सिंगोली नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी, मोनू अजहर अल्प संख्यक विभाग नगर अध्यक्ष, लखन भाटी, हेमराज गुर्जर पूर्व सरपंच देहपुर, श्रवण गुर्जर उप सरपंच, बालचंद सोलंकी, राजू पठान अल्प संख्यक अध्यक्ष रतनगढ़, सुभाष व्यास रतनगढ़, एडवोकेट यजदानी खान, पार्षद कमल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

इनका कहना- 

रामलाल गुर्जर पर हुई कार्यवाही के विरोध में दो ज्ञापन मिले हैं, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उचित कार्यवाही की जायेगी।- निकिता सिंह, एसडीओपी जावद