BIG NEWS : ग्राम अरनिया बोराना में श्री देवनारायण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न, पांच दिनों तक हुए विभिन्न कार्यक्रम, अतिथियों ने पुजा-अर्चना कर किया शिलान्यास, तो भक्तों ने कुछ यूं की कलश और ध्वज स्थापना, पढ़े खबर

ग्राम अरनिया बोराना में श्री देवनारायण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

BIG NEWS : ग्राम अरनिया बोराना में श्री देवनारायण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न, पांच दिनों तक हुए विभिन्न कार्यक्रम, अतिथियों ने पुजा-अर्चना कर किया शिलान्यास, तो भक्तों ने कुछ यूं की कलश और ध्वज स्थापना, पढ़े खबर

नीमच। जिले के अरनिया बोराना गांव में भगवान श्री देवनारायण देवरा पर प्राण प्रतिष्ठा, जिणोद्वार एवं कलश स्थापना महोत्सव का 5 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम दिनांक 01 जुन को सम्पन्न हुआ। जिसमे अध्यक्षता के लिए अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डुंगरी आसींद के मुख्य पुजारी देवकरण पोसवाल ने की। 

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, किसान नेता पुर्व मंडी अध्यक्ष उमराज सिंह गुर्जर, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष मदन गुर्जर, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नवलगिर गोस्वामी, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह शक्तावत, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, जनपद सदस्य टिप्पु जाट, ग्राम पंचायत अरनिया बोराना के सरपंच प्रहलाद गुर्जर, रायमल गुर्जर, पुरणमल गुर्जर आदि शामिल हुए। 

सर्वप्रथम मालासेरी देव डूंगरी के पुजारी का स्वागत देवनारायण देवरा अरनिया बोराना के पुजारी कन्हैयालाल व भोपाजी नाथुलाल बारवार ने किया और मुख्य अतिथियो का स्वागत देव समिति के सदस्यों ने किया। फिर भगवान श्री देवनारायण के देवरा का पुजा-अर्चना कर शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में भगवान देवनारायण जी का कलश विकास जडस गुर्जर, ध्वजा पप्पूलाल बारवार, पताका गोरीलाल गुर्जर, जगदंबे माता कलश गुणवंत गुर्जर, माता की पताका राकेश जडस, श्री बजरंगबली कलश दुर्गा शंकर गरड, पताका भेरुलाल बारवार, बजरंग बली का गदा लालाराम पोसवार और देवरा की घंटी पुजारी कन्हैयालाल भदाना सहित अन्य देव भक्तो के द्वारा स्थापना की गई।

इस पुरे कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शिव नारायण गुर्जर व नाथुलाल बारवार ने किया और सभी का आभार प्रभुलाल गुर्जर ने माना, भगवान श्री देवनारायण मंदिर पर महाआरती, पूर्णाहुति और  फीर महाप्रसादी भण्डारा के साथ समापन हुआ। भगवान श्री देवनारायण के इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में नीमच और मंदसौर सहित विभिन्न जिलों के सैकड़ों समाजजन शामिल हुए। 

पांच दिवसीय कार्यक्रम पर एक नजर- 

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान दिनांक- 29 मई गुरूवार को भव्य कलश यात्रा, मूतियां एवं कलश अभिषेक पूजन और जलाधिवास, दिनांक- 30 मई शुक्रवार को श्री देव पूजन, कलश एवं मूतियों का धान्यादिवास एवं महायज्ञ आयोजित हुआ। 31 मई शनिवार को श्री देव, कलश पूजन, महायज्ञ, मूर्तियां एवं कलश स्थापना के साथ पूर्णाहूति हुई और समाजजनों ने रात्रि जागरण किया। फिर 1 जून को महाप्रसादी एवं विशाल भंडारे के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।