BIG NEWS: सिख समाज में गुरू गोविंदसिंह जयंती की धूम, नीमच शहर में निकला भव्य नगर कीर्तन, अरूल अशोक अरोरा (गंगानगर) ने किया भव्य स्वागत, जोरदार आतिशबाजी और हलवा प्रसादी का वितरण भी, पढ़े खबर

सिख समाज में गुरू गोविंदसिंह जयंती की धूम

BIG NEWS: सिख समाज में गुरू गोविंदसिंह जयंती की धूम, नीमच शहर में निकला भव्य नगर कीर्तन, अरूल अशोक अरोरा (गंगानगर) ने किया भव्य स्वागत, जोरदार आतिशबाजी और हलवा प्रसादी का वितरण भी, पढ़े खबर

नीमच। सिख समाज के श्री गुरू गोविंदसिंहजी की जयंती के अवसर पर रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों से नगर कीर्तन (जुलूस) निकला। जिसमे फूलों से सजी पालकी पर बाबाजी सवार थे। शहर के जैन भवन रोड़ बंगला नंबर- 48 स्थित अविनाश ग्रुप के सामने अरूल अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा नगर कीर्तन का जोरदार आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। 

जुलूस में शामिल सैकडों महिला-पुरूष और बच्चों पर अविनाश ग्रुप के दफ्तर से फूलों की बारिश की। वहीं ऑफिस के सामने हलवा प्रसादी वितरित की। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक अरोरा (गंगानगर) और उनके पुत्र अरूल अरोरा द्वारा सिख समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत किया गया। विशेष पालकी पर सवार बाबाजी को पुष्प अर्पित किए। 

उल्लेखनीय है कि, श्री गुरू गोविंदसिंहजी की जयंति 17 जनवरी को है, इस मौके पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे गुरूद्वारे से नगर कीर्तन शुरू हुआ और बाबाजी प्रजा का हाल जानने के लिए निकले। उक्त नगर कीर्तन वीर पार्क रोड़ होते हुए फोरजीरो, टैगोर मार्ग और पुस्तक बाजार होते हुए नगर कीर्तन का पुनः गुरूद्वारे पहुंचा। जहां नगर कीर्तन का समापन हुआ। जयंती के दिन 17 जनवरी को गुरूद्वारे में सुबह से लेकर देर रात तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।