BIG NEWS : लंबी खींच के बाद मनासा क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश, उफान पर नदी-नाले, दुकानों में घुसा पानी, पढ़े खबर

दुकानों में घुसा पानी

BIG NEWS : लंबी खींच के बाद मनासा क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश, उफान पर नदी-नाले, दुकानों में घुसा पानी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। जिलेभर में गुरुवार सुबह से ही झमाझम बारिश जारी है। इससे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आ गए, लगातार बारिश से मनासा कोर्ट परिसर के पास एक गली में नाले बंद होने से कई दुकानों में पानी भर गया। ग्रामीण क्षेत्रों मे नदी नालों की पुलिया के ऊपर से पानी बहने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए। 

गुरुवार दोपहर 1 बजे बाद शुरू हुई तेज बारिश देर शाम 6 बजे तक जारी रही बारिश से जिले के कई बांधों व तालाबों में पानी की आवक बढ़ गई। वहीं ग्राम भाटखेड़ी में बना नाला भी उफान पर रहा। इसका पानी पुलिया के उपर से बहने लगा। 

लंबी खिंच के बाद अचानक हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे दरअसल कई दिनों से बारिश न होने से फसले सूखने की कगार पर थी वही क्षेत्र के कई तालाब बांध बावड़ी खाली पड़े थे आज हुई तेज बारिश के कारण किसानों के चेहरे फिर से खिल उठे ।