NEWS: जीरन थाना प्रभारी पहुंचे ग्राम कोटड़ी-इस्तमुरार, ग्रामीणों से किया जन संवाद, चुनाओं को लेकर दी ये महत्वपूर्ण जानकारियां, पढ़े खबर
जीरन थाना प्रभारी पहुंचे ग्राम कोटड़ी-इस्तमुरार, ग्रामीणों से किया जन संवाद, चुनाओं को लेकर दी ये महत्वपूर्ण जानकारियां, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशानुसार आज जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह सिसौदिया एवं हर्कियाखाल चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर ने जीरन थाना क्षेत्र के गाँव कोटडी इस्तमुरार में पहुंचकर ग्रामीणों से जन संवाद किया और अलग-अलग मोहल्ला समिति की बैठके ली।
जिसमें आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर आमजन को आदर्श आचार संहिता पालन करने, अधिक मतदान करने, नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे की वस्तुओं से कैसे दूर रहे व युवाओं से भी चर्चा की। जिसमें बताया इन दिनों सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को नजर अंदाज कर एवं किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक व साम्प्रदायिक पोस्ट न करें।
साथ ही बढ़ती सडक़ दुर्घटना को रोकने के लिए हेलमेट पहने, यातायात नियमों का पालन करने, महिला सम्बंधित अपराधों की रोकथाम के संबंध में जानकारी दी। वहीं आमजनों से पुलिस सम्बंधित जानकारी भी जानी। जिसमें लोगों ने पुलिस को भी कई तरह के सुझाव दिए।