WARDNAAMA: नीमच के वार्ड- 2 की पड़ताल, पार्षद की कतार में कई चेहरे, किस पार्टी के दावेदारों की संख्या अधिक, चुनावी दंगल में ये आजमा रहें जोर, पर अब भी किसका इंतजार, पढ़े अभिषेक शर्मा की खबर
नीमच के वार्ड- 2 की पड़ताल, पार्षद की कतार में कई चेहरे, किस पार्टी के दावेदारों की संख्या अधिक, चुनावी दंगल में ये आजमा रहें जोर, पर अब भी किसका इंतजार, पढ़े अभिषेक शर्मा की खबर

नीमच। एमपी नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद नीमच शहर में भी चुनावी दंगल देखने को मिलेगा। नीमच नगर पालिका के 40 हीं वार्डो में पार्षद पद की दावेदारी करने वाले उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।आरक्षण के बाद वार्ड- 2 में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सीट आई। जिसके बाद वार्ड- 2 से दावेदारी करने वालों के नाम भी तेजी से उभरकर सामने आ रहे है।
बताया जा रहा है कि, वार्ड- 2 में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से अभी तक कोई अधिकृत प्रतियाक्षी मैदान में नहीं है, लेकिन बावजूद इसके यहां से पार्षद पद की दावेदारी करने वालों में कई नाम सामने आ रहे है। जानकारी में सामने आया है कि, यहां से बीजेपी के नवीन किलोरिया, गोपाल चक्की वाला, मधुबाला दिलीप दायमा, सोनू केदार राठौर और लक्ष्मी मनोज राठौर सहित करीब 3 से 4 दावेदार अपना दम-खम दिखाने मैदान में उतरेंगे।
हालांकि इन बीजेपी उम्मीदवारों में किसका पलड़ा भारी है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ही तय करेंगे की टिकट किसे देना है, और किसे नहीं... वहीं कांग्रेस पार्टी से अब तक महेश सोनिगरा का नाम सामने आया है।
गौरतलब है कि, पूर्व में की गई पड़ताल और वार्डनामा तैयार करने के दौरान वार्ड क्रमांक- 02 शहीद वार्ड में पहले वर्तमान बीजेपी पार्षद, फिर कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याक्षी और रहवासी से चर्चा की गई थी। इस दौरान एक और वर्तमान बीजेपी पार्षद ने अपने कार्यकाल के संबंध में जानकारी दो, तो वहीँ दूसरी और कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याक्षी बीजेपी के पूर्व पार्षद पर निशाना साधते नजर आये।
पूर्व बीजेपी पार्षद शोभारानी विजय बाफना का कहना-
जब हिन्दी खबरवाला की टीम ने वार्ड के पार्षद प्रतिनिध विजय बाफना से चर्चा की, तो उन्होंने बताया कि वह पिछले 10 सालों से वार्ड पार्षद के पद की जिम्मेदारी को संभालते आ रहे है। इन 10 सालों में वार्ड में सीसी और डामर की मजबूत सडक़ का निर्माण हुआ है। वार्ड में पीने के पानी की भरपूर व्यवस्था है। इसके अलावा पंच मंदिर परिसर में सुविधाओं के अनुसार निर्माण कार्य हुआ है। वहीं वार्ड क्षेत्र की सबसे बड़ी पाल और पुलिया का निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकानों का लाभ सहित करोड़ों की लागत से अन्य निर्माण कार्य वार्ड में जिम्मेदारी से पूरे किए गए है।
पूर्व में क्या बोले कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार-
जब हिन्दी खबरवाला की टीम ने पूर्व में कांग्रेस से वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार रहे नवीन नागदा से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि, वार्ड में निर्माण कार्य तो हुए है। लेकिन वह सभी तात्कालिन कांग्रेस पार्टी सर्मथित नगर पालिका अध्यक्ष नीता दुआ के समय में पास किये गये थे। जिसका श्रय अब बीजेपी ले रही है।
वर्तमान स्थिति में वार्ड में कहीं साफ-सफाई है, तो कहीं गंदगी पसरी पड़ी है। जिससे रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
पूर्व में जानी गई वार्डवासियों की राय-
पूरे वार्ड में सीसी रोड़ का निर्माण किया गया है। जिससे सालों पुरानी रोड़ की समस्या का समाधान हुआ है। जो मूलभूत सुविधाएं वार्ड के वासियों को मिलना चाहिए, वह सभी मिल रही है। पार्षद के पास यदि कोई परेशानी लेकर पहुंचता भी है, तो पार्षद उसे सुनकर गंभीरता से समस्या का समाधान करते है।- बबलु मेघवाल, रहवासी, कस्तुरबा मार्ग
हम कई सालों से यहां निवास कर रहे है। करीब 10 सालों से वर्तमान पार्षद अपनी जिम्मेदारी बखुबी संभाल रहे है। वार्ड में भरपूर पीने का पानी आता है। सीसी सडक़ के साथ ही स्ट्रीट लाइटे भी लगाई गई है। पार्षद द्वारा किए गए सभी कार्य अब तक अच्छे है। वर्तमान में मुझे ना वार्ड में कोई समस्या है, और ना ही पार्षद से, निर्माण कार्य भी सभी अच्छे हुए है।- लीलादेवी मेवाड़ा, रहवासी अहिंसा मार्ग
चौधरी मोहल्ले के मुख्य सीसी रोड़ को सीवर लाइन निर्माण के लिए खोदा गया है। लेकिन इसे बाद में सहीं तरीके से रिपेयर नहीं किया गया। जिसके चलते वहां गड्डे हो रहे है। नालियों की सफाई तो होती है, लेकिन कभी-कभी, सफाई के लिए वार्ड पार्षद को कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो पाती है। तो वहीं रोड़ पर कूड़ा होने की समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है।- अनिल कुमार जैन, चौधरी मोहल्ला
वार्ड क्रमांक- 02 में भी ये सीट आरक्षित-
आपकों बता दें कि, वार्ड क्रमांक-02 शहीद वार्ड से पूर्व पार्षद शोभारानी विजय बाफना रही। नगर पालिका चुनाव को लेकर इस बार यहां अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सीट आई।
वॉर्ड क्रमांक- 02 में यह मोहल्ले शामिल-
उत्तर- पिपली चौक धाकड़ समाज चारभुजा मंदिर से मेघवाल मंदिर तक।
पूर्व- मेघवाल समाज मंदिर से रामू गेट के मकान होते हुए रामपुरा दरवाजा नारायणजी कुम्हार के मकान तक।
दक्षिण- नारायण कुम्हार के मकान से अहिंसा मार्ग पर सलीम की चक्की से शीतलामाता मंदिर तक।
पश्चिम- शीतला माता मंदिर से मुख्य चौराहे पर विजयसिंह चौधरी के मकान तक तथा वहां से ऐरन वकील सा. के मकान से गोपालकृष्ण गली चलते हुए, गोयल के मकान तथा वहां से पिपली चौक धाकड़ समाज चारभुजा मंदिर तक।