BIG NEWS : यातायात पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही, समझाइश के बाद नहीं माने दुकानदार, तो सामान किया जप्त, बनाया कोर्ट चालान, इन वाहन चालकों की जेब भी हुई ढीली, पढ़े खबर

यातायात पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही

BIG NEWS : यातायात पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही, समझाइश के बाद नहीं माने दुकानदार, तो सामान किया जप्त, बनाया कोर्ट चालान, इन वाहन चालकों की जेब भी हुई ढीली, पढ़े खबर

नीमच। यातायात पुलिस एवं नगर पालिका की टीम द्वारा एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान द्वारा बुधवार को अमले के साथ शहर के बारादरी, टैगोर मार्ग, फव्वारा चौक से कमल चौक तक पैदल भ्रमण किया, और सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो को हटवाया। साथ ही रोंग साईट चलने वाले वाहन चालको को समझाईश दी। 

मोडीफाईड सायलेंसर वाली बुलेट चालको पर कार्यवाही की। बारादरी पर लगी चाय नाश्ता की दुकानो के संचालकों द्वारा अतिक्रमण किया जाकर दुकानो को रोड़ तक फैला दिया गया है। जिससे आवागमन अवरुद्ध होकर सडक पर अक्सर जाम जैसे हालात बनते जा रहे है। पुर्व मे भी यातायात पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाहियो के दौरान संचालकों को कई बार समझाईश दी। परन्तु इन पर कोई असर नही हुआ। 

बुधवार को की गई कार्यवाही के दौरान उक्त दुकानो की सामग्री को नगर पालिका के माध्यम से जप्त कर न्यायालयीन चालान बनाये गये। साथ ही अन्य दुकानदारो को समझाईश दी गई कि, दुकानदार अपनी दुकान की सीमा मे रहे, रोड पर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित ना करे व यातायात के नियमो का पालन करे।   

साथ ही यातायात टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 26 चालान बनाकर 7800 रुपये समन राशि, बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध 07 चालान बनाकर 3500 रुपये समन राशि अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 10 चालान बनाये जाकर 4000 समन राशी वसूल की। इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 43 चालान बनाये जाकर राशि 15,300 रूपये वसूल की। 

नोट- 

जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि, आम रोड़ व आम मार्ग पर अपनी दुकान का सामान व अपनी दुकान पर आने वाले वाहनो को अपने दुकान के दायरे  के अंदर ही रखे अन्य था आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डाहत्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग प्रदान करेंगे।