NEWS: रमजान के मौके पर हनफी रिलीफ वेलफेयर फाउंडेशन की पहल, जरूरतमंदों को वितरित किया राशन किट, पढ़े आजाद नीलगर की खबर
रमजान के मौके पर हनफी रिलीफ वेलफेयर फाउंडेशन की पहल
जावद। क्षेत्र की सामाजिक संस्था हनफी रिलीफ वेलफेयर फाउंडेशन जो कि क्षेत्र में आसपास के यतीम बच्चो, बेवा और बीमारो की खेरख्वाही के लिए बनाई गई। जानकारी देते हुए सोसायटी के उपाध्यक्ष अयान अगवान ने बताया कि कौम के कुछ नौजवानों ने कोम के जरूरतमंद लोगों के बारे में सोच कर इस फाउंडेशन में काम को शुरू किया है।

हनफ़ी रिलीफ फाउंडेशन के काम जरूरतमंद लोगो को राशन किट देना। गरीब बच्चो को दीनी और दुनियावी तालीम के लिये मदद कर उनकी मुफ्त तालीम के लिये किताबें ओर अन्य सहायता करना। बीमार ओर जरूरतमंद लोगो के लिये रक्तदान सहित और भी बहुत सी खिदमत कौम के लोगो के लिए की जाना हैं।

रमज़ानुल मुबारक और ईद के मुबारक मौके पर हन्फी रिलीफ वेलफेयर फाउंडेशन तारापुर द्वारा जावद शहर क़ाज़ी सय्यद आदिल क़ादरी साहब की सरपरस्ती में जरूरतमंद लोगों को राशन कीट वितरण किए हैं। इस दौरान मस्जिद इमाम को भी ईद का गिफ्ट पेश किया गया। इस मौके पर हनफी रिलीफ वेलफेयर फाउंडेशन उपाध्यक्ष, सचिव और मेंबरान मौजूद रहे।
