NEWS : आगामी त्यौहारों को लेकर रामपुरा थाना परिसर में शांति-समिति की बैठक संपन्न, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

आगामी त्यौहारों को लेकर रामपुरा थाना परिसर में शांति-समिति की बैठक संपन्न

NEWS : आगामी त्यौहारों को लेकर रामपुरा थाना परिसर में शांति-समिति की बैठक संपन्न, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। आगामी त्योहाराे गणेश चतुर्थी अनंत चौदस, ईद मिलादुन्नबी एवं अन्य त्योहाराे को लेकर शांति समिति की बैठक सायं 5:30 बजे थाना रामपुरा परिसर में रखी गई। जिसमें तहसीलदार रामपुरा मगैद्र सिसोदिया, थाना प्रभारी विजय सागरीया, सीएमओ केल सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित हुई। 

तहसीलदार सिसोदिया एवं थाना प्रभारी सागरिया ने कहा कि आगामी सभी त्योहार आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्वक मनाएं साथ ही गणेश की प्रतिमा नियमानुसार पंडाल के आकर को देखते हुए स्थापित करें एवं समितियां के कार्यकर्ता उनकी पूरी देखरेख करें और सभी त्योहारों से संबंधित किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए प्रशासन तैयार है। 

सिर्फ आप दोनों वर्गों के नागरिक गण आगामी त्यौहार पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाए। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, समाज के पदाधिकारी, पत्रकार बंधु,वि द्युत विभाग, नगर पंचायत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।