BIG BREAKING : रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच जिला शाखा प्रबंध समिति के चुनाव, पर बीच में हो गया हंगामा, और पुलिस ने संभाला मोर्चा, चला समझाइश का दौर, पढ़े खबर
रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच जिला शाखा प्रबंध समिति के चुनाव

नीमच। रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा प्रबंध समिति की निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई, लेकिन प्रक्रिया के बीच ही नाम जोड़ने को लेकर जद्दोजहद देखी जा रही है, और रेडक्रॉस परिसर राजनीतिक अखाड़ा बनता दिखाई दिया। जिन लोगों के नाम प्रबंध सूची में नहीं थे। उन्होंने यहां हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि, सुबह 9 से 11.50 बजे के बीच रेडक्रॉस के जो 161 आजीवन सदस्य गेट में अंदर आ गए थे। उन्हें प्रबंध समिति में लिया गया, लेकिन जो लोग देर से पहुंचे, उन्हें समिति में शामिल नहीं किया गया। जिसके बाद यहां हंगामा देखने को मिला। जिसके बाद पुलिस ने भी यहां मोर्चा संभाला।
हालांकि, मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाइश देने के प्रयास किए जा रहे है। आपकों बता दें कि, रेडक्रॉस सोसायटी नीमच में चैयरमैन, वाइस चैयरमैन, कोषाध्यक्ष और राज्य प्रतिनिधि के पदों पर चुनाव संपन्न होने है। जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई, और कई लोगों ने इन पदों पर अपनी उम्मीदवारी भी पेश की।