BIG NEWS : प्रधानमंत्री आवास योजना, इन भवनों का लॉटरी से आवंटन, हितग्राहियों ने हाथों से निकाला अपने मकान का नंबर, विधायक और नपाध्यक्ष सहित ये रहें मौजूद, पढ़े खबर

प्रधानमंत्री आवास योजना

BIG NEWS : प्रधानमंत्री आवास योजना, इन भवनों का लॉटरी से आवंटन, हितग्राहियों ने हाथों से निकाला अपने मकान का नंबर, विधायक और नपाध्यक्ष सहित ये रहें मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अंतर्गत नगर पालिका द्वारा कनावटी में निर्मित एल.आई.जी भवनो के 131 हितग्राहियों को उनके आवास नंबर का आवंटन गुरुवार को टाउन हॉल में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया, सभापति मनोहर मोटवानी, कुसुम जोशी, नीरज अहीर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष निलेश पाटीदार और पार्षद अरुण प्रजापति आदि मंचासीन थे।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक परिहार, नपाध्यक्ष चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष खंडेलवाल आदि ने उपस्थित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने घर का सपना पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर व्यक्ति के घर का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की है। जिसके अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कै नेतृत्व नगर पालिका द्वारा सर्व सुविधायुक्त मकान बनाकर आपको धनतेरस के दिन मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घघाटन के माध्यम से हितग्राहियों को आवास सोपे जाएंगे। अतिथिगणों ने इस दौरान हितग्राहियों को आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। 

उद्बबोधन पश्चात उपस्थित हितग्राहियों को बुलवाकर उनके हाथों से टोकन उठवाकर उनके मकान के नंबर की लॉटरी खुलवाई गई, संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शिता पूर्ण संपन्न करते हुए उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई, कार्यक्रम का संचालन राजेश पप्पू मंगल में किया। इस दौरान नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी संजय पाटीदार, टेकचंद बुनकर, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, लोक निर्माण शाखा के हेमंत सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही व नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।