NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न, बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी और पर्यावरण जैसी वेशभूषा की धारण, दी मनमोहक प्रस्तुतियां, पढ़े खबर

ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न

NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न, बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी और पर्यावरण जैसी वेशभूषा की धारण, दी मनमोहक प्रस्तुतियां, पढ़े खबर

नीमच। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। बच्चों ने श्रीकृष्ण-राधा, हमारी संस्कृति और पर्यावरण, सोशल मीडिया की अच्छाई और बुराई, भारतीय सभ्यता की पारंपरिक वेशभूषा, स्वतंत्रता सेनानी, जैसी विभिन्न वेशभूषाएं धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री प्राची शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर) सुश्री नेहा पाटीदार (असिस्टेंट प्रोफेसर) उपस्थित थे। 

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और विभिन्न विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। बच्चों ने अपने किरदारों को जीवंत कर संवाद प्रस्तुत किए और मंच पर आत्मविश्वास दिखाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार  ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना और उनका उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों की कल्पना शक्ति को उड़ान देती है और उन्हें मंच पर आने का आत्मविश्वास प्रदान करती है व बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। 

संस्था की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ये प्रतियोगिताएं बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारती हैं, और उनके सामाजिक, बौद्धिक व नैतिक मूल्यों का विकास करती है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।