NEWS : हिन्दी दिवस, नीमच के इस शासकीय विद्यालय में पहुंची इनरव्हील क्लब की सदस्याएं, खास कार्यक्रम में इन्होंने व्यक्त किए अपने विचार, तो डॉक्टर माधुरी चौरसिया ने भी कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

हिन्दी दिवस

NEWS : हिन्दी दिवस, नीमच के इस शासकीय विद्यालय में पहुंची इनरव्हील क्लब की सदस्याएं, खास कार्यक्रम में इन्होंने व्यक्त किए अपने विचार, तो डॉक्टर माधुरी चौरसिया ने भी कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच। हिन्दी हमारे स्वाभिमान और गर्व की भाषा है। हिंदी ने हमें विश्व में एक नई पहचान दिलवाई हैं। भारत में यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक समझी जाती हैं। हिंदी भाषा हमारी संस्कृति और संस्कारों का प्रतिबिम्ब है। पूरे विश्व के लोग हिंदी पढ़ने, समझने एवं हिंदुस्तान की संस्कृति को जानने एवं पहचानने के लिए हमारे देश में आ रहे हैं। 

अतः आज हम सब यह संकल्प लें कि हम सदा इसका मान बढ़ायेंगे इसे आत्मसात करेंगे। मोबाईल वार्तालाप सब देवनागरी में करेंगे। सभी प्रतिष्ठानों के नाम हिंदी में लिखेंगे। व्यापार, व्यवसाय की भाषा हिंदी होगी। हिंदी को दोयम दर्जे की भाषा नहीं मानेंगे एव उसे बोलने-सीखने में गर्व की अनुभूति करेंगे। उक्त विचार इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमाकं 02 में हिंदी दिवस के कार्यक्रम में व्यक्त किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सी.आर.पी.एफ. से समाज सेवी रजनी दत्ता, सी.सी.सी. चेयरमैन पी.डी.सी. संगीता जोशी, प्रमुख वक्ता डॉ. माधुरी चौरसिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इनरव्हील प्रार्थना का वाचन कोषाध्यक्ष अलका चड्डा ने किया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष अमरजीत कौर छाबड़ा ने प्रदान किया। इस अवसर पर रजनी दत्ता ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा में ही बच्चों को पढ़ाना चाहिए। मातृभाषा के माध्यम से ही उनका मानसिक विकास होता हैं।

हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय में सभी छात्रों की प्राथमिक एवं माध्यमिक वर्ग में सुन्दर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरूस्कार प्रदान किये गए। छात्रों के लिए हिंदी भाषा में जुड़े प्रश्न मंच का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेताओं को ज्ञानोदय द्वारा पुरूस्कार वितरित किये गए। हिंदी दिवस के अवसर पर समाजसेवी रजनी दत्ता के आर्थिक सहयोग से विद्यालय के खेल मैदान में तीन सोलर लाईट लगायी गई। वहीं दूसरी ओर सुनीता डबकरा, शारदा तौर, अंजु जैन एवं फारूख जी के आर्थिक सहयोग से पानी की मोटर लगवा कर पाइप लाईन बिछवाई गई। 

कार्यक्रम में शशि मोगरा, बीना खंडेलवाल, शोभा तोतला, प्रीति ग्रोवर, संगीता दुआ, सीमा अरोरा, रजिया अहमद, कुसुम कदम, रागिनी कालरा एवं सुमन अहीर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष तृप्ति दुआ ने किया एवं आभार पूर्व अध्यक्ष हेमांगिनी त्रिवेदी ने माना।