BIG BREAKING : नीमच में GST विभाग की स्पेशल टीम की दस्तक, मुख्य बाजार में मौजूद इस फर्म पर पहुंचे अधिकारी, और शुरू की ताबड़तोड़ कार्यवाही, इन व्यापारियों में मचा हड़कंप, पढ़े खबर
नीमच में GST विभाग की स्पेशल टीम की दस्तक

नीमच। शहर में एक बार फिर जीएसटी की टीम ने दस्तफ देते हुए एक नामी फर्म पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। जिससे क्षेत्र के अन्य व्यापारियों और व्यवसाईयों में हड़कंप मच गया। मंगलवार दोपहर जीएसटी विभाग की टीम नीमच के तिलक मार्ग पर मौजूद धुलंचद परसराम एंड संस नामक फर्म पर पहुंची, और विभागीय कार्यवाही शुरू की। यहां टीम द्वारा दस्तावेजों सहित अन्य विभाग से संबंधित जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, जीएसटी की टीम मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे इस फर्म पर पहुंची थी, और करीब 2 घंटे से ज्यादा बीत चुके है। विभाग द्वारा लगातार यहां जांच-पड़ताल और पूछताछ की जा रही है। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, जीएसटी की टीम इस फर्म पर क्यों पहुंची। विभागीय अधिकारियों के इस फर्म पर पहुंचने का कारण तो अधिकारियों से बातचीत के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।