BIG NEWS : जावद क्षेत्र में दिखाई दिया ये खूंखार जानवर, तो वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, फिर रेस्क्यू कर घायल लक्कड़बग्घे को पकड़ा, आखिर इसे क्यों ले गए अस्पताल, पढ़े खबर
जावद क्षेत्र में दिखाई दिया ये खूंखार जानवर

नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने एक बड़ा रेस्क्यू करते हुए खुंखार लक्कड़बग्घे को पकड़ा। टीम ने जब रेस्क्यू किया, तो पता चला कि, लक्कड़बग्घा घायल अवस्था में है, तो उसे तुंरत चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। क्षेत्र में अचानक लक्कड़बग्घा दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल हो भी पनप गया। हालांकि इसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि, जावद-अठाना मार्ग पर मौजूद मरखा बावड़ी के पास लक्कड़बग्घा दिखाई देने की सूचना वन विभाग को मिली। फिर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, तो लक्कड़बघ्घा घायल अवस्था में दिखाई दिया। जिसे टीम ने कुछ ही देर की मशक्कत के बाद पकड़ लिया, और उसे तत्काल पशु चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।