NEWS : 84 वर्षीय गफूर मोहम्मद मंसूरी का इंतकाल, परिवार में शोक की लहर, जनाजे की नमाज के बाद किया जाएगा सुपुर्द ए खाक
84 वर्षीय गफूर मोहम्मद मंसूरी का इंतकाल

नीमच। आपको यह इत्तला दी जाती है कि, महर्रूम महरूम नसीर मोहम्मद मंसूरी के छोटे भाई, कादर मोहम्मद, शाकिर मोहम्मद के बड़े भाई, जाफीर, आजाद, जाहिर, साबिर के चाचा, लियाकत, मुबारिक, अलताफ के बड़े पापा, अयूब, यूनुस के वालिद, फैजान, सरवर के दादाजी गफूर मोहम्मद मंसूरी का 84 वर्ष की आयु में आज रविवार को इंतकाल हो गया हैं।
जिनके जनाजे की नमाज असर के बाद अदा की जाकर शहर ए खामोश (कब्रिस्तान) चीताखेड़ा में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
गमजदा- समस्त मंसूरी परिवार, चीताखेड़ा।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर आजाद मंसूरी द्वारा दी गई है।