BIG NEWS : मृतक सत्तू को एम्बुलेंस फिर लेकर पहुंची जिला अस्पताल, इनके सुपुर्द किया शव, फिर परिजनों ने धरना किया खत्म, मामला शहर के गुप्ता नर्सिंग होम से जुड़ा, पढ़े खबर
मृतक सत्तू को एम्बुलेंस फिर लेकर पहुंची जिला अस्पताल

नीमच। बीते दिनों गुप्ता नर्सिंग होम और आज नीमच जिला अस्पताल परिसर में हुए बवाल के बाद एक और बड़ा अपडेट इसी मामले से जुड़ा सामने आया है। अन्य परिजनों के सुपूर्द किए गए शव को फिर से एंबुलेंस में नीमच जिला अस्पताल लाया गया, और मृतक सत्तू के भाईयों और उसकी पत्नी को शव सौंपा गया। फिर प्रशासन के आश्वासन के बाद अस्पताल परिसर में बैठे परिजनों ने धरना खत्म किया।
मामले को लेकर एसडीएम संजीव साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, बुधवार सुबह जिन परिजनों को मृतक सत्तू उर्फ सत्यानारायण दायमा का शव सौंपा गया था। वें शव लेकर रवाना हो गए थे, फिर अस्पताल में धरने पर बैठे मृतक के भाई सहित अन्य रिश्तेदारों ने मांग की, कि शव को उनके सुपुर्द किया जाएं, बाद में एंबुलेंस फिर से नीमच जिला अस्पताल पहुंची, और मृतक के सत्तू के शव को उसके भाई और पत्नी के सुपूर्द किया गया। साथ ही आर्थिक सहयोग के रूप में 50 हजार की राशि का चैक दिया, और संबल योजना का पूरा लाभ भी परिजनों को मिलेगा। दिलाने का आश्वासन दिया गया। फिर परिजनों ने धरना समाप्त किया, और शव लेकर अपने गांव की और रवाना हो गए।
दरअसल, बीते सोमवार को रामपुरा थाना क्षेत्र के जोड़मी गांव निवासी 40 वर्षीय सत्तू दायमा को उसके परिजन उपचार के लिए शहर के गुप्ता नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों द्वारा सत्तू का उपचार शुरू किया गया, लेकिन मंगलवार शाम सत्तू दायमा की उपचार के दौरान मौत हो गई, और इसी बात से गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया था। फिर जिला अस्पताल में धरना प्रदर्शन शुरू किया था।