BIG NEWS : लक्जरी वाहनों पर चोरों की नजर, मारुती ब्रेजा को बनाया निशाना, चंद सेकंडों में ऐसे खोला लॉक, फिर कार लेकर हो गए रफूचक्कर, नीमच के इस क्षेत्र में दिया वारदात को अंजाम, कैंट पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
लक्जरी वाहनों पर चोरों की नजर

नीमच। शहर में रविवार देर शाम चैन स्नैचिंग की वारदाते होने के बाद ही चोरी की एक और बड़ी वारदात देर रात शहर के एक क्षेत्र में हुई, अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक कार को निशाना बनाया, और उसका लॉक चटकाने के बाद उसे चोरी कर ले गए, जिसकी शिकायत कैंट थाने पहुंचने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शहर के स्कीम नंबर- 34 में वर्मा तोल कांटे के सामने वाले क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दस्तक दी। यहां बाइक सवार होकर दो लोग आएं, और उनमे से एक ने यहां खड़ी ब्रेजा कार क्रमांक- यूपी.16.बीके.9444 का ताला खोला, इसी बीच कार के चारों इंडिगेटर चलने लगे। फिर चंद सेकंडों में ही कार को लेकर ये लोग फरार हो गए, कार चोरी की घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमे चोर कार चुराने के बाद उसे तेज रफ्तार से भगाते हुए ले जाते दिखाई दिए।
कार चोरी के मामले में गोविंद सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि, वें और ऋतिक राठौर पार्टनरशिप में ट्रैवल्स चलाते है, और जो ब्रेजा कार चोरी हुई है, उसके मालिक शामगढ़ निवासी है, एग्रिमेंट पर कार यहां किराया पर चल रही है। रविवार रात गोविंद सोलंकी के निवास के बाहर ही कार खड़ी थी। फिर देर रात अज्ञात चोर आएं, और कुछ ही देर में कार चुराकर ले गए, गोविंद सोलंकी और ऋतिक राठौर ने कार चोरी की शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
चंद सेकंडों में कार चोरी-
घटना से जुड़ा जो सीसीटीवी सामने आया है कि, उसमे देखा जा रहा है कि, चोर आएं, कार का लॉक खोला, तो कार के इंडिगेटर बंद-चालू होने लगे, और फिर चोर कार स्टार्ट करते हुए लेकर फरार हो गया, अज्ञात चोरों ने कुछ ही सेकंडो में कार चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। ऐसे में कयास लगाएं जा रहे है कि, क्या चोरों के पास पहले से ही कार की चाबी थी, और क्या कार किसी पहचान वाले व्यक्ति ने तो नहीं चुराई...! क्योंकि जिसके हाथ में ये कार चलती होगी, उसे इसकी पूरी जानकारी भी होगी, और हो सकता है उसी पहचान वाले व्यक्ति ने कार चोरी की हो या करवाई हो...! हालांकि ये सभी शंका-कुशंका वाली बाते है, अब कार चोरी की घटना के पीछे का चोर कौन है, इसका खुलासा तो पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा।