NEWS : चीताखेड़ा में निकली बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा, नगर की जनता को दिया आशीर्वाद, मधुर भजनों पर झूमे भक्त, पढ़े खबर
चीताखेड़ा में निकली बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा

चीताखेड़ा। स्थानीय गांव के मध्य रेगर मोहल्ले में स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव जन्मोत्सव सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया। मंदिर पर रेगर समाज द्वारा 24 और 25 अगस्त की रात्रि पूरी रातभर (जमला) भजन कीर्तन हुआ। सोमवार को प्रातः 11 बजे विशेष आरती के पश्चात बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ प्रारंभ हुई, गांव के निर्धारित मार्गो से परिभ्रमण करती हुई रेगर समाज धर्मशाला पहुंची।
विशाल शोभायात्रा बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ तथा ढोलक मंजीरों और तंदूरी की तान पर बाबा रामदेव के मधुर भजन निर्गुणी मधुर भजनों की प्रस्तुति गाते हुए रेगर समाज के युवा, बुजुर्ग, महिला-पुरुष नाचते झूमते हुए बाबा रामदेव के जयकारों के जयघोष करते हुए गांव के रेगर मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, माणक चौक, नीम चौक, जैन गली, चांदनी चौक बस स्टैंड होते हुए बाबा रामदेव रेगर समाज धर्मशाला भव्य शोभायात्रा पहुंची।
अब भव्य शोभायात्रा बाबा रामदेव मंदिर पर शाम तक पहुंचेगी। जहां बाबा रामदेव की विशेष आरती के पश्चात शोभायात्रा का विसर्जित होगा। जिस मार्ग से बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा निकली जगह-जगह धर्म प्रेमियों द्वारा फूलों की बरसात की। शोभायात्रा में कांच से बने विशेष विमान में विराजमान बाबा रामदेव को नारियल, अगरबत्ती, लोबान, गुगर चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन की ओर से जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया के सानिध्य में पुलिस टीम मुख्य रूप से सुरक्षा दृष्टि से मुस्तैद दिखी।