BIG NEWS : लक्जरी कार में नशा लेकर निकले तस्कर, आगे पायलेटिंग करता ये वाहन, सूचना मिलते ही इस चोराहा पर नयागांव पुलिस ने की नाकाबंदी, फिर बड़ी मात्रा में अवैध डोडाचूरा जप्त, राजस्थान के आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
लक्जरी कार में नशा लेकर निकले तस्कर

नीमच। मुख्यमंत्री द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में जावद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड़ की टीम द्वारा कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व मारूति सुजुकी कम्पनी की स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. आर.जे.09.सीडी.7641 व पायलेटिंग करती यामाहा कम्पनी की फेसीनों स्कूटर क्र.आर.जे.09.वायएस.1514 सहित चार आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 06 व 07 सितम्बर की दरमियानी रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु अठाना-अरनोदा रोड चार खम्भा चोराहा पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक यामाहा कम्पनी की फेसीनों स्कूटर क्र. आरजे.09.वायएस.1514 अठाना तरफ से आई, जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर तेजगति से भगाने का प्रयास करने लगा। जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका और चालक व पीछें बैठे व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया।
इतने में अठाना तरफ से मारूति सुजुकी कम्पनी की स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. आरजे.09.सीडी.7641 आती दिखी। जिसका चालक पुलिस की नाकाबंदी देखकर व पायलेटिंग वाले यामाहा फेसीनों स्कूटर को खडा देखकर अपनी स्वीफ्ट डिजायर कार को तेजगति से भगाने का प्रयास करने लगा। जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका। चालक व पास में बैठे उसके साथी को अभिरक्षा मे लेकर उक्त संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार की तलाशी में मिले 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त कार व स्कूटर को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत जप्त किया।
पायलेटिंग कर रहे यामाहा फेसीनों स्कूटर के चालक योगेश पिता देवीलाल सोनी (25) निवासी कुम्हारों का मोहल्ला थाना चंदेरिया, उसके साथी सुमित पिता कमल हरिजन (20) निवासी मिरासी मोहल्ला थाना चंदेरिया, स्वीफ्ट डिजायर कार के चालक नवीन पिता हरिसिंह बंजारा (22) निवासी गवारिया मोहल्ला थाना चंदेरिया व उसके साथी गजेन्द्रसिंह पिता हडमान उर्फ हनुमानसिंह राठौर (23) निवासी बनवाडा जिला नागौर, हाल मुकाम रोलाहेडा रोड थाना चंदेरिया जिला चित्तौडगढ को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागांव का सराहनीय योगदान रहा।