BIG NEWS : मकान में से निकला धुआं, फिर लग कई भीषण आग, नगदी, कार और बाइक सहित ये सामन भी जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू, घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

मकान में से निकला धुआं

BIG NEWS : मकान में से निकला धुआं, फिर लग कई भीषण आग, नगदी, कार और बाइक सहित ये सामन भी जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू, घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम देथल में सोमवार को रमेश पिता सुंदरलाल नागदा के घर में खड़ी कार में गैस लीकेज होने से पूरे घर में भीषण आग लग गई। आगजनी में 5 लाख नगदी, एक कार, दो बाइक और घर के सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर में रह रहे सभी लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही एक के बाद एक दो फायर बिग्रेट मौके पर पहुंची, और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी के कारण पूरा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। 

बताया जा रहा है कि, घर में पड़े 10 क्विंटल से अधिक खरबूजे के बीज, सोयाबीन उपज और गेहूं जलकर खाक हो गए, मकान मालिक के अनुसार करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि ये जांच का विषय है कि, किन कारणों से आग लगी है। गनीमत यह रही कि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।