NEWS: मल्हारगढ़ कोटवार संगठन की बैठक सम्पन्न, कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद्र सहित ये रहे उपस्थित, पढ़े खबर
मल्हारगढ़ कोटवार संगठन की बैठक सम्पन्न, कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद्र सहित ये रहे उपस्थित, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। कोटवार संगठन मल्हारगढ़ की बैठक पिपलिया मंडी पावागढ़ माताजी मंदिर पर आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामलाल जोकचंद्र ने कहा की प्रदेश में कोटवार संगठन लंबे समय से संघर्षरत है। प्रदेश की भाजपा सरकार कोटवारों (चौकीदार) को उनका हक और अधिकार नहीं दे रही है। मात्र 4000 रूपये प्रति महिना वेतन मिलता है, जो मजदूरी का वेतन कलेक्टर रेट से भी कम है। मन चाहे जहां ड्यूटी लगा कर उनका शोषण किया जाता है। कोटवारों को नियमित किए बिना इनके वोट हथिया लेते हैं और उसके बाद उनकी कोई सुनवाई नहीं करते। कोटवारों के साथ हो रहे अन्याय की लड़ाई हम सबको मिलकर लडऩा होगी।
जोकचंद्र ने आगे कहा कि पुरे देश में भजपा ने ढिंढोरा पीटा मैं भी चौकीदार हूं लेकिन ये नकली भाजपाई चौकीदारों ने असली चौकीदारों की हालत खराब कर के रख दी है, जो इसका जीता जागता उदाहरण मल्हारगढ़ तहसील में है। कई जगह कोटवार पद ही समाप्त कर दिये और नई नियुक्ति नहीं की। जोकचंद्र ने आगे कहा की ड्यूटी के दौरान चौकीदारों को कोई वेतन भत्ता नहीं देती सरकार उन्हें चुनाव में भरपूर उपयोग करती है। यहां तक की उन्हें चुनाव के दिन सरकार दो वक्त की रोटी भी उपलब्ध नहीं करवा पाती है। लेकिन उनके दशा और दिशा सुधारने की तरफ कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
जोकचंद्र ने चौकीदार कोटवारों से आह्वान किया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को झकझोर करने के लिए आंदोलन छेड़े। इस अवसर पर कोटवार पंचायत जिला अध्यक्ष गोपाल साहू, शौकत खान पठान, दशरथ कुमार दोरवाड़ा, भंवरलाल सूर्यवंशी, मुकेश मालवीय, ओमप्रकाश मंडला खेड़ा, अशोक चौहान, शंभूलाल बामणिया, सतपाल सिंह बोरखेड़ी जाड़ा, घनश्याम चौहान, चेनाराम, मालिनी लाल सिंह बोरखेड़ी, गोकुल सिंह जोधा पिपलिया, बाबूलाल सूर्यवंशी, शंभूलाल गुर्जर, रंगलाल नायक, मुकेश मालवीय, भंवरलाल सूर्यवंशी, राजेश बालागुड़ा, राजेश भारती, आशीष सुथार कोटवारों ने बैठक में भाग लेकर कोटवारों के हक अधिकारों के लिए लडऩे का संकल्प लिया।