BIG NEWS: रात के अंधेरे में चोरों की दस्तक, घर में हुए दाखिल, फिर दिया इस वारदात को अंजाम, पीडि़त की शिकायत पर मनासा पुलिस ने की जांच शुरू, पढ़े खबर
रात के अंधेरे में चोरों की दस्तक, घर में हुए दाखिल, फिर दिया इस वारदात को अंजाम, पीडि़त की शिकायत पर मनासा पुलिस ने की जांच शुरू, पढ़े खबर

मनासा। इन दिनों चोरों की चहल कदमी एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। जिसके तहत ये बदमाश अब घरों के साथ-साथ जानवरों को भी निशाना बनाने में लगे हुए है। ऐसा ही एक वाक्या ग्राम देवरी खवासा में देखने को मिला। जहां अज्ञात बदमाशों घर में बंधी बकरियों पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात गांव देवरी खवासा निवासी संतोष बाई पति राजेंद्र भील के घर रात 2.30 बजे चोरों धावा बोलते हुए वहां बंधी दो बड़ी बकरियां चुरा ले गए। बकरी मालिक के अनुसार चोरों ही आहट सुन उसकी नींद खुल गई वर्ना और भी बकरियां चोरी हो सकती थी। वहीं पीडि़त द्वारा इसे लेकर मनासा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई।