BIG NEWS : त्यौहारों पर खाद्य विभाग अलर्ट, मनासा में इन दुकानों पर की छापामार कार्यवाही, मावा, बर्फी और लड्डू के लिए सैंपल, जांच के लिए भेजे नमूने, अब रिपोर्ट का इंतजार, पढ़े खबर

त्यौहारों पर खाद्य विभाग अलर्ट

BIG NEWS : त्यौहारों पर खाद्य विभाग अलर्ट, मनासा में इन दुकानों पर की छापामार कार्यवाही, मावा, बर्फी और लड्डू के लिए सैंपल, जांच के लिए भेजे नमूने, अब रिपोर्ट का इंतजार, पढ़े खबर

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों को देखते हुए मिठाई भंडारों की जांच के लिए गुरुवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी एवं यशवंत कुमार शर्मा की टीम द्वारा गोपी स्वीट्स मनासा से मावा का नमूना एवं नैवेद्यम स्वीट्स से मावा पेड़ा का नमूना एवं कृष्ण स्वीट्स मनासा से बेसन लड्डू का नमूना एवं होटल गणपत से मावा बर्फी का नमूने लिए गए।

सभी मिठाई विक्रेताओं को गुणवत्तापूर्ण मिठाई विक्रय करने एवं साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।