BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ विस्फोटक बरामदगी मामला, तीन साल से फरार फिरोज खान के खिलाफ एनआईए ने दाखिल की पूरक चार्जशीट, उपकरणों की खरीद और साजिश में निभाई सक्रिय भूमिका, पढ़े खबर
चित्तौड़गढ़ विस्फोटक बरामदगी मामला

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2022 के बहुचर्चित चित्तौड़गढ़ विस्फोटक बरामदगी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और अहम आरोपी फिरोज़ खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। फिरोज़ खान को एनआईए ने इसी वर्ष अप्रैल में गिरफ्तार किया था। वह तीन साल से फरार चल रहा था। एजेंसी की विशेष अदालत, जयपुर में दाखिल इस चार्जशीट के साथ ही फिरोज़ पर भारतीय दंड संहिता (IPC), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पहले ही घोषित अपराधी फिरोज़, कोर्ट से जारी था स्थायी गिरफ्तारी वारंट-
एनआईए के अनुसार, अदालत ने फिरोज़ को पहले ही घोषित अपराधी घोषित कर रखा था और उसके विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। जांच में सामने आया है कि फिरोज़ ने सह-आरोपियों के साथ मिलकर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) तैयार करने के लिए प्रयुक्त उपकरणों की खरीद और साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई। मार्च 2022 में हुई साजिश बैठकों में वह खुद शामिल था और सह-आरोपी इमरान खान के निर्देश पर रासायनिक पदार्थों की खरीद भी की थी।
पहले 11 आरोपियों पर दाखिल हो चुकी है चार्जशीट-
इससे पहले सितंबर 2022 में इस मामले में एनआईए ने 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद नवंबर 2023 में एक पूरक चार्जशीट और पेश की गई थी। अब फिरोज़ के खिलाफ कार्रवाई से इस राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले को नया मोड़ मिला है।