BIG NEWS : जब मनासा के लक्ष्मीबाई मार्ग पर हुआ ये हादसा, तो मौके पर लगी लोगों की भीड़, फिर घायल को पहुंचाया अस्पताल, चल रहा उपचार, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

जब मनासा के लक्ष्मीबाई मार्ग पर हुआ ये हादसा

BIG NEWS : जब मनासा के लक्ष्मीबाई मार्ग पर हुआ ये हादसा, तो मौके पर लगी लोगों की भीड़, फिर घायल को पहुंचाया अस्पताल, चल रहा उपचार, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। मनासा के रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक कार और बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। देखते ही देखते मौके भारी भीड़ जमा हो गई, और विवादित स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची मोर्चा संभालते हुए माहौल शांत करवाया और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया। 

घटना में रामलाल पिता जस्सा बंजारा निवासी मांगरोल चक के पैर में गम्भीर चोटे आई, घटना करीब दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। घायल व्यक्ति के एक पांव में करीब 17 टांके आए। मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया के फिलहाल घायल व्यक्ति द्वारा थाने पर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। फिलहाल घायल व्यक्ति का मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है।