BIG NEWS : पुष्पा फिल्म की तर्ज पर लाल चंदन की तस्करी, पिपलियामंडी पुलिस ने जप्त की 22 क्विंटल लकड़ी, गिरफ्तार दो आरोपियों को भेजा जेल, मदसौर के राजेन्द्र की तलाश जारी, क्या बोले थाना प्रभारी, पढ़े खबर
पुष्पा की तर्ज पर लाल चंदन की तस्करी

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। बीती 17 जुलाई की रात्रि में थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय और टीम ने तस्करी करते अवैध लकड़ी की बड़ी खेप पकड़ी थी। जानकारी के अनुसार, रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान पुलिस ने महू-नीमच हाईवे पर थाने के सामने एक ट्रैक्टर से 22 क्विंटल अवैध लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है।
आपको बता दे कि, पुलिस को रात्रि में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रैक्टर दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। जांच में ट्रैक्टर से अवैध रूप से परिवहन की जा रही लाल चंदन की लकड़ी पाई गई, जिसकी मात्रा लगभग 22 क्विंटल से ज्यादा थी। पुलिस ने मौके से यतीन्द्र पिता विष्णु लाल राठौर (34) सगरा, निवासी दलपतपुर थाना जीरन और अजय पिता श्यामलाल भील (19) को गिरफ्तार किया था। मामले के राजेन्द्र उर्फ राजू उर्फ सलीम पिता सालिगराम पाटीदार निवासी गोगरपुरा जिला मंदसौर फरार है।
थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया कि, गिरफ्तार दो आरोपियों को तीन दिन रिमांड के बाद न्यायालय द्वारा जेल भेजने के आदेश दिए गए थे। जो दोनों जेल में है, और फरार आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या नेताजी की देखरेख में चल रहा ये कारोबार-
बताया जा रहा है कि, लाल चन्दन की लकड़ी की तस्करी के पीछे एक बड़ा सिंडिकेट है, जिसमे जीरन क्षेत्र के ही एक नेता के भी जुड़े होने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, और उसी के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।