BIG NEWS : मोबाइल टॉवर पर चोरी मामला, जीरन पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, कंपनी के कर्मचारी सहित ये आरोपी गिरफ्तार, मश्रुका भी जप्त, पढ़े खबर

मोबाइल टॉवर पर चोरी मामला

BIG NEWS : मोबाइल टॉवर पर चोरी मामला, जीरन पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, कंपनी के कर्मचारी सहित ये आरोपी गिरफ्तार, मश्रुका भी जप्त, पढ़े खबर

नीमच। संपत्ति संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोबाईल टावर पर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मोबाईल टावर पर काम करने वाला कर्मचारी भी शामिल 01 लाख 60 हजार का मश्रुका बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 16.10.2025 को फरियादी विनोद पिता पन्नालाल पाटीदार निवासी जीरन ने रिपोर्ट किया कि, मैं नेटवर्क कम्पनी में काम करता तथा जीरन तहसील क्षेत्र के टावरों कि देख रेख करता हूँ। दिनांक 15/16.10.2025 कि रात्री में चल्दु स्थित जिओ टावर से कोई अज्ञात बदमाश दो जिओ कम्पनी की बैटरिया चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 296/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। इस प्रकार दिनांक 16.10.2025 को फरियादी बद्रीप्रसाद पिता मिश्रीलाल मालवीय निवासी मन्दसौर ने थाना जीरन पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि मैं आईडीया नेटवर्क कम्पनी में मन्दसौर तथा जीरन क्षेत्र देखता हूँ। दिनांक 15/16.10.2025 कि रात्री में छाछखेडी टावर से काई अज्ञात आरोपी 06 टीआरएक्स चुरा ले गया है। 

रिपोर्ट पर से थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 295/25 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी सुश्री किरण चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी जीरन उमेश यादव के द्वारा अनुसंधान अधिकारी व पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल को निर्देशित किया गया। दिनांक- 16.10.2025 को पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियखाल पर मुखबिर से सूचना एवं तकनिकिय साक्ष्यो के आधार पर आरोपी जितेन्द्र पिता महेश राठौर (40) निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर व आशीष पिता गणपत गोस्वामी निवासी भुक्कि थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर (आईडिया कम्पनी कर्मचारी नीमच) को गिरफ्तार किया। 

पुछताछ में उनके द्वारा अपने फरार साथी करण पिता बंशीलाल माली निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर व पवन पिता जगदीश माली निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर के साथ मिलकर छाछखेडी व चल्यु टावर पर घोरी करना स्वीकार किया। आरोपी जितेन्द्र व आशिष के कब्जे से 02 जिओं कम्पनी के बैटरिया किमती 01 लाख 60 हजार (2) एम बिना नम्बर की डिलक्स मोटर सायकल किमती 60 हजार कुल 02 लाख 20 हजार रूपये का मधुका जप्त किया गया। फरार आरोपियो कि तलाश व शेष माल कि तलाश जारी है।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

- जितेन्द्र पिता महेश राठौर (20) निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ, जिला मन्दसौर
- आशीष पिता गणपत गोस्वामी निवासी भुक्कि थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर (आईडिया कम्पनी कर्मचारी)

नाम फरार आरोपी- 

- करण पिता बंशीलाल माली निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर 
- पवन पिता जगदीश माली निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर

जप्त सामग्री -

- 02 जिओ कम्पनी के बैटरिया किमती 01 लाख 60 हजार 
- एक बिना नम्बर की डिलक्स बाइक की कीमत 60 हजार

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी व टीम पुलिस सहायत केन्द्र हर्कियाखाल टीम सउनि रामपाल सिंह राठोर, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रआर सुरेन्द्र सिंह, आर धमेन्द्र सिह, आर विक्रम धनगर, आर महेश जाट, आर मुकेश का सराहनीय योगदान रहा।