BIG NEWS: MP में कोरोना की दस्तक, पर हड़ताल पर चले ये 32 हजार सेवक, नीमच में भी धरना शुरू, पहले दिन छोड़ा अन्न, क्या स्वास्थ्य सेवाएं हो गई ठप्प, अब वायरस से लड़ने में कौन देगा साथ...! देखें ये विडियो न्यूज
MP में कोरोना की दस्तक, पर हड़ताल पर चले ये 32 हजार सेवक, नीमच में भी धरना शुरू, पहले दिन छोड़ा अन्न, क्या स्वास्थ्य सेवाएं हो गई ठप्प, अब वायरस से लड़ने में कौन देगा साथ...! देखें ये विडियो न्यूज

तस्वीरों में नारेबाजी करते ये लोग जो आप देख रहे है, ये नीमच जिले के ही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी है, जो अपनी मांगो को लेकर एक बार फिर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है, और आंदोलन की यह गूंज शिवराज सरकार तक पहुंचाने के प्रयास में है
दरअसल, मंगलवार से नीमच जिले सहित मध्य प्रदेश के 32 हजार संविदाकर्मी फिर से हड़ताल पर चले गए, नीमच की बात करें, तो यहां जिला अस्पताल परिसर में संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया, और पहले दिन चार संविदाकर्मी कमिक भूख हड़ताल पर बैठे, अब रोजाना अलग-अलग स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर बैठेंगे, और सरकार से अपनी मांगो को मनवाने की गुहार लगाएंगे