BIG NEWS : पत्रकारों को कहें अपशब्द, फिर रिकॉर्डिंग हुई वायरल, अब बघाना पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, आरोपी वीरेंद्र सिंह पंवार उर्फ पिंकु गिरफ्तार, पढ़े खबर
पत्रकारों को कहें अपशब्द

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के द्वारा शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूध्द उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं बघाना थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने कस्बा भ्रमण जिला नीमच के पत्रकारगणों को अपशब्द कहकर अपमानित करने वाला कस्बा बघाना में चिल्लाचोट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर विरेन्द्र सिंह पंवार उर्फ पिंकु पिता देवीसिह पंवार जाति राजपूत (40) निवासी रिटायर्ड कॉलोनी धनेरिया रोड थाना बधाना को गिरफ्तार किया जाकर सक्षम न्यायालय पेश किया जाएगा।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड-
1-थाना बघाना अप क्रमांक- 288/11 धारा- 294, 323, 506, 34 भादवि
2- थाना बघाना अप के 59/14 धारा 4 क सट्टा एक्ट
3- थाना बघाना अप क 85/20 धारा 198, 269, 270 भादवि व धारा 56 आपदा प्रबंधन अधिनीयम 2005
4- थाना नीमच सिटी अप क 54/2020 धारा- 294, 323, 506, 34 भादवि
5- थाना कोतवाली निम्बाहेडा अप.क. 1/16 धारा 3/4 आर.पी.जी.ओ.
6- इस.क. 90/20 धारा 110 जा.फौ.
7- इस्त. क. 98/15.09.21 धारा 110 जा.फौ.
8- इस्त.क. 56/09.07.2025 धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस
सराहनीय भुमिका-
निरी. नीलेश अवस्थी, उनि. आर.के. सिंगावत आर ओमप्रकाश पारगी, आर राहुल चंदेल, आर. राहुल डाबी का सराहनीय योगदान रहा।