BIG NEWS : नीमच-सिंगोली रोड़ पर सड़क हादसा, कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो की मौके पर मौत, तो कई घायल भी, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
नीमच-सिंगोली रोड़ पर सड़क हादसा

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
नीमच। रक्षाबंधन के दिन नीमच-सिंगोली रोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, फिर राहगिरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि, नीमच-सिंगोली रोड़ पर ग्राम डीकेन में गुढ़ा परिहार वेयरहाउस के पास कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, इस घटना में रामनगर निवासी बाइक सवार रूपलाल बंजारा सहित दो लोगों की मौके ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले की जांच शुरू की है। घायलों को नीमच जिला अस्पताल से उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है।