BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे, और बाइक सवार प्रह्लाद, अचानक हुआ ये हादसा, हो गई मौत, अब मल्हारगढ़ पुलिस की जांच शुरू, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

महू-नीमच हाईवे, और बाइक सवार प्रह्लाद, अचानक हुआ ये हादसा, हो गई मौत, अब मल्हारगढ़ पुलिस की जांच शुरू, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे, और बाइक सवार प्रह्लाद, अचानक हुआ ये हादसा, हो गई मौत, अब मल्हारगढ़ पुलिस की जांच शुरू, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। महू-नीमच हाईवे पर आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटनाक्रम गुरूवार सुबह करीब 9 बजे का सुंठोद के समीप का बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम जलोदिया निवासी प्रहलाद सुथार बाइक पर अपने निजी काम से जा रहे थे। इसी दौरान महू-नीमच हाईवे स्थित विजय होटल के सामने उनके साथ एक दुर्घटना हो गई, घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, फिर सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को मल्हारगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिसके बाद अस्पताल में पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया। हादसे का कारण अब तक अज्ञात है। जिसका पता लगाने के लिए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।