BIG NEWS : प्रवीण कुमार के निधन के बाद परिवार का बड़ा कदम, रोटरी क्लब के माध्यम से कराया नेत्रदान, अब इन आंखों से कोई और देखेगा दुनिया, पढ़े खबर

प्रवीण कुमार के निधन के बाद परिवार का बड़ा कदम

BIG NEWS : प्रवीण कुमार के निधन के बाद परिवार का बड़ा कदम, रोटरी क्लब के माध्यम से कराया नेत्रदान, अब इन आंखों से कोई और देखेगा दुनिया, पढ़े खबर

मनासा। देवरी-खवासा निवासी प्रवीण पिता ग्यारसी लाल परिहार का शुकवार को हृदयघात से निधन हो गया। मृतक के छोटे भाई प्रदीप और प्रमोद सहित परिवार द्वारा बड़े भाई का नेत्रदान करवाने का निर्णय लिया। शुक्रवार दोपहर रोटरी क्लब मनासा के नेतृत्व में गोमाबाई नेत्रालय के डॉक्टरों द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। 

इस दौरान अनिल गोयल, सुरेश जैन, ग्राम सरपंच प्रतीनिधि अंबाराम गुर्जर, भरतसिंह रायसिंहपुरा, सुंदरलाल गुर्जर, ईश्वरलाल परिहार, विक्रम राठौर, दिनेश राठौर, प्रकाश आदि की उपस्थिति में रोटरी क्लब सोसायटी द्वारा दोनों नेत्रों को गोमाबाई नेत्रालय को दिया गया।

गौरतलब है कि, स्वर्गीय प्रवीण पिता ग्यारसीलाल परिहार लंबे समय से शासकीय पद रहकर नीमच जिला अस्पताल के एक्स-रे विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके अचानक निधन से परिवार सहित गांव में शोक की लहर छा गई।