BIG NEWS : नुक्ती खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ी, तो शासकीय अस्पताल में कराया भर्ती, फिर प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट, विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे एसडीएम और CMHO, मामला मनासा क्षेत्र का, पढ़े खबर

नुक्ती खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ी

BIG NEWS : नुक्ती खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ी, तो शासकीय अस्पताल में कराया भर्ती, फिर प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट, विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे एसडीएम और CMHO, मामला मनासा क्षेत्र का, पढ़े खबर

नीमच। शुक्रवार को मनासा उपखण्‍ड के ग्राम आमद में नुक्‍ती खाने से 9 बच्‍चे बीमार हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। मनासा बीएमओ डॉ. उमेश बसेर ने बताया, कि मनासा उपखण्‍ड के ग्राम आमद में शुक्रवार को नुक्‍ती खाने से कुछ बच्‍चों के अस्‍वस्‍थ होने की सूचना मिली थी। साथ ही स्वयं सीएमएचओ बीएमओ ओर सीएचओ आमद जाकर बच्चों व ग्राम पंचायत के नागरिक गण से चर्चा की एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली और बच्‍चों को तत्‍काल उपचार सहायता उपलब्‍ध कराई। पांच बच्‍चों को कुकड़ेश्वर एवं चार बच्‍चों को मनासा शासकीय अस्‍पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सीएमएचओ के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा की टीम को आमद भेजकर खाद्य पदार्थ के नमूने संग्रहित करवाए है। 

सीएमएचओ ने बताया, कि अब अस्‍वस्‍थ सभी 9 बच्‍चें पूरी तरह से स्‍वस्‍थ है। घटना की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ सर के निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को ग्राम आमद जाकर तत्‍काल बेहतर उपचार सुविधा उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। अब उपचार के बाद सभी बच्‍चें स्‍वस्‍थ है।

गौरतलब है कि, शुक्रवार को मनासा के ग्राम आमद में नुक्‍ती खाने से नौ बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम किरण सिंह आंजना बच्चो ने मिलने पहुंची, और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को भी तुरंत ग्राम आमद भेजा। फिर बच्‍चों को प्राथमिक उपचार देने के बाद पांच बच्‍चों को कुकड़ेश्वर एवं चार बच्‍चों को मनासा शासकीय अस्‍पताल में भर्ती कराया। एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर भेजकर खाद्य पदार्थों के नमूने भी संग्रहित करवाए और दोनों अस्‍पतालों में पहुंचकर उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया। फिलहाल सभी बच्चे पूरी तरह स्‍वस्‍थ है।