NEWS : प्रो. आशीष कुमार सोनी को राष्ट्रीय सेवा योजना में मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर हुई नियुक्ति, पूर्व में भी किए ये कार्य, पढ़े खबर
प्रो. आशीष कुमार सोनी को राष्ट्रीय सेवा योजना में मिली बड़ी जिम्मेदारी

नीमच। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत नीमच जिले हेतु जीरन महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रो. आशीष कुमार सोनी को राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक पद पर नियुक्त किया गया है।
प्रो. आशीष कुमार सोनी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी रहते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, नागरिक सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, पशु चिकित्सा, मतदाता जागरूकता, राष्ट्र के महानायकों के सम्मान में कार्यक्रम, कैरियर काउंसलिंग, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वन्य प्राणी संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, जल संरक्षण, पौधारोपण, राष्ट्र की संस्कृति आधारित कार्यक्रम, आपातस्थिति में मौक ड्रिल, बाल विवाह निषेध, नशा मुक्ति, जनजागरुकता आदि पर कार्य किया।