NEWS : मनासा में मनाया लाड़ली लक्ष्मी दिवस, नगर परिषद में हुआ खास कार्यक्रम, कन्याओं का पूजन, फिर इन्हें किया सम्मानित, पढ़े खबर

मनासा में मनाया लाड़ली लक्ष्मी दिवस

NEWS : मनासा में मनाया लाड़ली लक्ष्मी दिवस, नगर परिषद में हुआ खास कार्यक्रम, कन्याओं का पूजन, फिर इन्हें किया सम्मानित, पढ़े खबर

मनासा। नगर परिषद मनासा में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी दिवस के उत्सव के रूप में शुक्रवार को प्रातः 11 से कार्यालय नगर परिषद सभागृह में लाडली लक्ष्मी उत्सव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कन्या पूजन, दीप प्रजज्वलन, उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रीफल, पुष्पमाला और पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

इस उपलक्ष में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलानिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश पाटीदार, पार्षद प्रवीण जोनवाल, पार्षद प्रतिनिधि महोदय दिनेश राठौर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता, सहायिका, निकाय कर्मचारी लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं आदि उपस्थित रही।