BIG NEWS : नीमच के अल्हेड़ का कैलाश माली, जिसने मनासा बिच बाजार गटक लिया जहर, हालत नाजुक रेफर जिला अस्पताल, पढ़े मनीष जोलानिया की ये खबर
नीमच के अल्हेड़ का कैलाश माली,जिसने मनासा बिच बाजार गटक लिया जहर,हालत नाजुक रेफर जिला अस्पताल
मनासा। नगर में शुक्रवार की शाम मारू ट्रैक्टर शोरूम के समीप एक युवक ने अज्ञात कारण के चलते सल्फास खा ली। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के बाद देर रात जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया।

युवक की पहचान अशोक पिता कैलाश, उम्र 30 वर्ष, जाति माली, निवासी अलेहड़ के रूप में हुई है। जिसने मनासा में मारु ट्रैक्टर शोरूम के समीप सल्फास नामक जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर राजगीरों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल परिजनों को सूचना दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और वे तत्काल उसे लेकर मनासा के स्थानीय चिकित्सालय पहुंचे।

हालांकि, सल्फास की अत्यधिक विषाक्तता के कारण युवक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते मनासा के चिकित्सकों ने उसे तुरंत बेहतर उपचार के लिए नीमच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। नीमच पहुंचने पर चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू किया और युवक की जान बचाने के प्रयासों के तहत उसे ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है, जहाँ उसका उपचार गंभीरता से जारी है। युवक ने किस कारणवश यह आत्मघाती कदम उठाया, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
