BIG NEWS : त्यौहारों को लेकर नीमच में खाद्य विभाग अलर्ट, मिठाई के इन कारखानों में ताबड़तोड़ कार्यवाही, मावा और मसालों के लिए नमूने, पढ़े खबर
त्यौहारों को लेकर नीमच में खाद्य विभाग अलर्ट

नीमच। दिनांक 02 अगस्त 2025 को कलेक्टर के निर्देश अनुसार अपर कलेक्टर मेडम के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों को देखते हुए मिठाई कारखाने की जांच कर खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किए गए। जिनमें गरीबी मिष्ठान भंडार मनासा रोड बोरखेड़ी पानेरी कारखाने से मावा का नमूना एवं गोपी मिष्ठान भंडार झंझारवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र नीमच कारखाने से मावा एवं मसालों, मिर्ची पाउडर, नमक आदि के नमूने जांच हेतु लिए गए।
नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला ईदगाह हिल्स भोपाल भेजा गया। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा की गई। जांच अभियान सतत जारी रहेगा।