BIG NEWS : मौसमी बीमारियों से परेशान मरीज पहुंचे जिला अस्पताल, तो यहां भी सामने आई बड़ी समस्या, पर्ची के लिए लगी लंबी कतार, तो करना पड़ रहा इंतजार, पढ़े खबर

मौसमी बीमारियों से परेशान मरीज पहुंचे जिला अस्पताल

BIG NEWS : मौसमी बीमारियों से परेशान मरीज पहुंचे जिला अस्पताल, तो यहां भी सामने आई बड़ी समस्या, पर्ची के लिए लगी लंबी कतार, तो करना पड़ रहा इंतजार, पढ़े खबर

नीमच। टाइफाइट, मलेरिया और डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियां इन दिनों चल रही है। ऐसे में जिलेभर के प्रायवेट और शासकीय अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। इसी क्रम में नीमच जिला अस्पताल में भी मौसमी बीमारियों से जुझ रहें मरीजों की भीड़ जमा हो रही है, और मरीजों की लंबी कतार भी यहां देखी जा रही है। 

दरअसल, सोमवार को नीमच जिला अस्पताल में पर्ची बनवाने वाले मरीजों और अन्य परिजनों की भीड़ जमा हुई, धीरे-धीरे इनकी संख्या इतनी बढ़ती गई कि, यहीं पर्ची कैंद्र की खिड़की से यहीं कतार मैन गेट के बाहर तक आ पहुंची। ऐसे में मरीजों और अन्य परिजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

जिला अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि, अस्पताल के पर्ची सेंट में ऑटामैटिक पर्ची वेंडिंग मशीन जब से लगाई गई, तब से वो बंद ही पड़ी है। पांच अलग-अलग जगहों पर काउंटर चालू है, लेकिन मरीजों की संख्या को देखते हुए 10 पर्ची काउंटरों की आवश्यकता है। ऐसे में परेशान मरीजों के पीछे की वजह पर्ची काउंटर की लापरवाही भी मानी जा सकती है।