NEWS : पिपलियामंडी में पार्षद की बड़ी पहल, लगाएं ये पोस्टर, और इन कर्मचारियों का किया सम्मान, स्वच्छता का कुछ यूं दिया संदेश, पढ़े खबर
पिपलियामंडी में पार्षद की बड़ी पहल

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। मोहर्रम पर सोमवार को नगर परिषद पार्षद ने स्वच्छता का बड़ा संदेश दिया। पार्षद सरफराज मेव ने पुराना बिजली ऑफिस रोड़ पर छबिल के पास जगह-जगह डस्टबीन व स्वच्छता संदेश के पोस्टर लगाए।
उन्होंने समाजजनों ने स्टाल पर सामग्री लेने के बाद डिस्पोजल को डस्टबिन में डालने का अनुरोध किया। साथ ही नगर के स्वच्छताकर्मियों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान भी किया। नप उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, पार्षद प्रतिनिधि भूपेन्द्र महावर व अशोक कोहली और अशोक खिंची आदि उपस्थित रहे।