BIG NEWS: कनावटी पुलिस लाइन में समर केम्प की शुरुवात, बच्चों को मिलेगा हॉकी, वॉलीबॉल व कराटे सहित इन खेलों का प्रशिक्षण, जिला कलेक्टर और एसपी ने किया शुभांरभ, पढ़े खबर
कनावटी पुलिस लाइन में समर केम्प की शुरुवात, बच्चों को मिलेगा हॉकी, वॉलीबॉल व कराटे सहित इन खेलों का प्रशिक्षण, जिला कलेक्टर और एसपी ने किया शुभांरभ, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गर्मियों की छुट्टियों के दौरान पुलिस परिवारों के बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर केम्प) का आयोजन करने संबंधी निर्देश दिये गये है। जिला पुलिस द्वारा पुलिस परिवारों के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने हेतु पुलिस लाईन कनावटी में दिनांक- 01.05.2023 से 15.06.2023 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (समर केम्प) का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार से पुलिस लाईन कनावटी में आयोजित होने वाले समर केम्प का उद्घाटन जिला कलेक्टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा किया। समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा विभिन्न खेलों जैसे हॉकी, वॉलीबॉल, कराटे, बास्केटबाल, फुटबाल, तैराकी, जुम्बा आदि का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
उक्त प्रशिक्षण के साथ साथ उचित केरियर के चुनाव के लिए केरियर काउंसलिंग हेतु भी उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा सम्पूर्ण प्रशिक्षण हेतु सुपरविजन अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक अजाक विमलेश उईके को बनाया गया है।
समारोह के दौरान एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक अजाक विमलेश उईके, रक्षित निरीक्षक आनंद घुंघरवाल, केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत, बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान, यातायात थाना प्रभारी सुबेदार मोहन भर्रावत, सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर, सुबेदार सोनु बडगुजर, प्रभारी रेडीयों मनीष गहलोत, स्टेंनो टू एसपी भानुप्रताप सिंह राठौर सहित पुलिस परिवार एवं बच्चें उपस्थित रहें।