BIG NEWS : एमपी और राजस्थान के सीमावर्ती ग्राम काेज्या क्षेत्र में होगी मॉकड्रिल, अधिकारियों की हाईलेवल बैठक संपन्न, ग्रामीणों से भी चर्चा, पढ़े खबर

एमपी और राजस्थान के सीमावर्ती ग्राम काेज्या क्षेत्र में होगी मॉकड्रिल

BIG NEWS : एमपी और राजस्थान के सीमावर्ती ग्राम काेज्या क्षेत्र में होगी मॉकड्रिल, अधिकारियों की हाईलेवल बैठक संपन्न, ग्रामीणों से भी चर्चा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद नीलगर 

सिंगोली। तहसील क्षेत्र के राजस्थान से सटे ग्राम कोज्या में आगामी दिनों में संभावित मॉकड्रिल को लेकर मंगलवार प्रात: 10 बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में एक बैठक की गई। बैठक में राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना रावतभाटा (आरएपीपी) के अधिकारियों ने जावद अनुविभागीय अधिकारी प्रीति संघवी नाहर की उपस्थिति में आगामी दिनों में मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाली मॉकड्रिल को लेकर ग्रामीणों से आवश्यक चर्चा की।

प्राप्त जानकारी अनुसार, भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने और आगामी दिनों में मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र कोज्या, परिछा में निवासरत ग्रामीणों को मॉकड्रिल के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी गई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि, सीमावर्ती ग्राम कोज्या और परिछा के ग्रामीणों को आगामी दिनों में होने वाली संभावित मॉकड्रिल के बारे में कोई जानकारी नहीं है, ऐसे में उन्हें मॉकड्रिल के बारे में जागरूक किया गया हैं।

आगामी 29 अगस्त को सीमावर्ती ग्रामों में होने वाली मॉकड्रिल की जानकारी देने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। बताया कि ग्राम कोज्या और परिछा दोनों ही रावतभाटा परमाणु संयंत्र के सीमा क्षेत्र में आते है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर उससे बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 

बैठक में रावतभाटा आरएपीपी अधिकारियों सहित एसडीएम प्रीति संघवी नाहर, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, थाना प्रभारी बीएल भाबर, प्रभारी राजस्व निरीक्षक बालकृष्ण धाकड़, प्रकाश शुक्ला, पुलिस टीम एवं ग्राम कोज्या, परिछा के ग्रामीणजन उपस्थित थे।