BIG NEWS : सरकारी विद्यालय में घिनौना कृत्य, बच्चों के साथ की अश्लील हरकते, तो शिक्षक पर गिरी गाज, अधिकारियों ने लिया बड़ा एक्शन, और तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, मामला बेगू क्षेत्र का, पढ़े खबर
सरकारी विद्यालय में घिनौना कृत्य

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। बेगूं क्षेत्र के आंवलहेड़ा स्कूल के शिक्षक शंभूलाल धाकड़ निवासी तूरकड़ी द्वारा बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। चित्तौड़गढ़ के बेगूं उपखंड एक स्टूडेंट ने घर वालों को स्कूल में आगे की क्लास में एडमिशन नहीं कराने से मना कर दिया। बच्चा स्कूल से टीसी कटाने की जिद करने लगा। बच्चे को विश्वास में लेकर घरवालों ने कारण पूछा तो उसने पूरी घटना बताई। घरवालों को मामले का पता चलते ही उन्होंने गांव के लोगों को शिक्षक की हरकत के बारे में बताया।
इसके बाद गांव वाले आज सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। लोगों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाने की कोशिश की। लोग स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने लगे। नायब तहसीलदार विष्णु यादव, थानाधिकारी शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे और गांव वालों से समझाइश की। एक बच्चे के परिजन ने बताया- टीचर 2 साल से स्कूल में बच्चों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जिससे लड़के और लड़कियां परेशान थे। टीचर खुद बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करता और बच्चों से आपस में अश्लील हरकतें करने को कहता। इनके वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में रखता।
फिर बच्चों को धमकियां देता कि किसी को बताया तो फेल कर दूंगा। अश्लील हरकतों से पीड़ित बच्चे 12 से 18 साल तक के है। गांव के व्यक्ति ने बताया- आरोपी ग्रेड थर्ड टीचर है। वह पिछले 7 साल से इस स्कूल में कार्यरत है। वह पहली से 5वीं कक्षा को अंग्रेजी और गणित पढ़ाता है।
वही जाँच दल द्वारा प्रदत जानकारी के आधार पर शिक्षक शंभुलाल को निलंबित किया गया है। साथ ही अन्य दो कार्मिको मोहन लाल बैरवा, श्रीमती ब्रह्मपति धाकंड के विरूद्ध उक्त घटना को छिपाये जाने सम्बंधी तथ्य पाये जाने से दोनो कार्मिको को एपीओ किया गया है। मामला संज्ञान में आते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है तथा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोरता कार्रवाई करने के आदेश दिए।
इनका कहना-
टीचर की अश्लील हरकतों की पहले कभी शिकायत नहीं मिली थी। आज मामला सामने आया तो डूंगला सीबीईओ अनिल पोरवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम की ओर से जांच की जा रही है। चित्तौड़गढ़ से पहुंची टीम ने पीड़ित बच्चों का मेडिकल कराया गया है।- बालूराम भील, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (ACBEO)
आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। करीब 10-15 बच्चों के अलग-अलग बयान लिए गए हैं, जिनका मेडिकल कराया गया है। पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट, आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।- शिवलाल मीणा, थानाधिकारी