BIG NEWS : कार्यक्रम से लौटता युवक, जब बीच रास्ते में हुआ ये हादसा, तो हालत हो गई गंभीर, फिर सिंगोली से जिला अस्पताल किया रेफर, पढ़े खबर

कार्यक्रम से लौटता युवक

BIG NEWS : कार्यक्रम से लौटता युवक, जब बीच रास्ते में हुआ ये हादसा, तो हालत हो गई गंभीर, फिर सिंगोली से जिला अस्पताल किया रेफर, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद नीलगर 

सिंगोली। समीपवर्ती ग्राम धोगवा के पास शनिवार सुबह एक बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दुर्घटना में राजस्थान निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से सिंगोली हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को नीमच रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि मालीपुरा राजस्थान निवासी फोरूलाल राठौर (40), एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बोराव से सिंगोली की ओर आ रहा था। सुबह करीब 11 बजे ग्राम धोगवा के पास बाईक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में फोरूलाल गंभीर घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने तुरंत ही एंबुलेंस की सहायता से सिंगोली हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉक्टर ईतेश व्यास ने उसे रेफर कर दिया जिसे परिजन कोटा ले गए हैं।