BIG NEWS : सूने मकानों में चोरी की वारदात, जब कुकड़ेश्वर थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, तत्काल एक्शन के बाद मिली बड़ी सफलता, आरोपी नरेंद्र गिरफ्तार, चांदी के आभूषण बरामद, पढ़े खबर

सूने मकानों में चोरी की वारदात

BIG NEWS : सूने मकानों में चोरी की वारदात, जब कुकड़ेश्वर थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, तत्काल एक्शन के बाद मिली बड़ी सफलता, आरोपी नरेंद्र गिरफ्तार, चांदी के आभूषण बरामद, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, मनासा एसडीओपी श्रीमती निकिता सिंह के मार्गदर्शन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ शर्मा द्वारा पुलिस टीम की मदद से दिनांक 29 मई 2025 को दिन में एवं 30 मई 2025 की रात्री को सूने घरो को निशाना बनाकर चौरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। 

पहली घटना- 

जानकारी के अनुसार, कुकड़ेश्वर थाना के अपराध क्रमांक 178/2025 धारा- 331 (4), 305 (a) बीएनएस में फरियादी गणेश पिता राजमल तंबोली (34) निवासी तंबोली मोहल्ला ने रिपोर्ट किया कि, वह उसके परिवार सहित घर पर ताला लगाकर खाटु श्याम दर्शन करने गया था। घर वापस आकर देखा तो उसके घर का ताला टुटा हुआ था। उसने घर में रखे सामान को देखा को अलमारी में रखे चांदी के आभुषण व अन्य सामान नही था। रात्री में कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोड घर में रखा किमती सामान किमती करीब 50 हजार रूपये का चौरी कर ले गया।

दूसरी घटना- 

थाना कुकड़ेश्वर के अपराध क्र. 179/2025 धारा- 331 (3), 305 (a) बीएनएस में फरियादी गोपाल पिता समरथलाल कछावा (62) निवासी ब्राहम्ण मोहल्ला ने रिपोर्ट किया कि, दिनांक- 29 मई 2025 को दिन में वह उसके परिवार सहित खेत पर था। शाम को घर आकर देखा तो उसके घर का ताला टुटा होकर घर में रखी अलमारी से चांदी के आभूषण, नगदी रूपये नही थे। दिन में कोई अज्ञात व्यक्ति घर को सूना देख घर का ताला तोड घर में रखा किमती सामान किमती करीब 85 हजार रूपये का चौरी कर ले गया है।

अपराध कायम होने के बाद पुलिस टीम द्वारा चोरी गये मश्रुका एवं चौरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति की पतारसी के प्रयास करते संदेही नरेन्द्र उर्फ छोटु पिता श्यामदास बैरागी (49) निवासी चंपा बाजार कुकड़ेश्वर को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पुछताछ कर दोनों अपराधो में चोरी करना स्वीकार किया। पुछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह दिन व रात्री में सुने घरो की रैकी करता है, व मौका पाकर घरो के ताले तौडकर किमती सामान चौरी करता। आरोपी की निशादेही में दोनो अपराधो में चौरी गया किमती सामान जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय मनासा पेश किया गया जंहा से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

पुलिस की कार्यवाही में यह मश्रुका जप्त- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने पहले प्रकरण में चांदी के पायजेब, चांदी के बिछिया के सेट, चांदी की बिछिया किमती करीब 50 रूपए और दुसरे प्रकरण में चांदी के पायजेब, मोहनमाला के सोने के मोती, चांदी का कंदौरा, चांदी की बिछिया, चांदी का आकडिया किमती करीब 70 हजार रूपये जप्त किया है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा, सउनि. दिलीप कुमार कलमोदिया, प्रआर अंकित सिंह चौहान, आरक्षक ईश्वरलाल चौहान, जीवनराम गुर्जर, अंकित जोशी सहित पुलिस टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।